Mujhe Tune Data Bahut Kuch Diya Hai Tera Shukriya Hai with pdf & lyrics
मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है तेरा शुक्रिया है
Mujhe Tune Data Bahut Kuch Diya Hai Tera Shukriya Hai
________________________________________________________________________
LYRICS
मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है,
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया।
ना मिलती अगर दी हुई दात तेरी,
तो क्या थी ज़माने में औकात मेरी।
तुम्ही ने तो जीने के काबिल किया है,
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया॥
मुझे है सहारा तेरी बंदगी का,
है जिसपर गुज़ारा मेरी ज़िन्दगी का।
मिला मुझ को जो कुछ तुम्ही से मिला है,
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया॥
किया कुछ ना मैंने, शरमसार हूँ मैं,
तेरी रहमतो का तलबगार हूँ मैं।
दिया कुछ नहीं बस लिया ही लिया है,
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया॥
मिला मुझको जो कुछ बदोलत तुम्हारी,
मेरा कुछ नहीं सब है दौलत तुम्हारी।
उसे क्या कमी जो तेरा हो लिया है,
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया॥
मेरी ही नहीं तू सभी का है दाता,
तुही सब को देता, तुही है खिलाता।
तेरा ही दिया मैंने खाया पीया है,
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया॥
________________________________________________________________________
Watch Online
COMMENTS